ईशु मसीह (ह० ईसा) का इस दुनिया में पुन: आगमन
ईशु मसीह की सत्पुरूष रियाज़ अहमद गौहर शाही से अमरीका में मुलाकात।
28 जुलाई 1997 लंदन में दिये गये एक इंटरव्यू में सत्पुरूष गौहर शाही ने मुलाकात के भावनाओं को प्रकट किया।

29 मई 1997, मैं एल माउंटे लॉज ताऊस न्यू मेक्सिको अमरीका में ठहरा हुआ था। रात के दूसरे पहर मुझे अपने कमरे में किसी की उपस्थिति का अनुभव हुआ। कमरे में अपर्याप्त प्रकाश था। मुझे लगा कि मेरा कोई श्रद्धालु है जो बिना अनुमति कमरे में आ गया है। मैंने उस व्यक्ति से पूछा, क्यों आये हो? उस व्यक्ति ने उत्तर दिया मैं आप से मिलने आया हूँ। मैंने उसी समय में कमरे की लाइट जला दी। मैंने देखा कि एक अति सुंदर नवयुवक मेरे सामने खड़ा है, जिसे मैं नहीं जानता था। उस व्यक्ति को देखकर मेरे अंदर की शक्तियाँ (लताइफ) प्रसन्नता से झूम उठीं और ऐसी स्थिति (कैफियत) उत्पन्न हो गई जैसी दिव्यलोक की सभाओं और अवतारों की उपस्थिति में होती है। मुझे अनुभव हुआ कि उस व्यक्ति को अनेकों भाषाओं पर पूर्ण ज्ञान प्राप्त है। उस नवयुवक ने मुझे बताया कि वह मरियम का पुत्र ईसा है और इस समय अमरीका में है। मैंने उससे पूछा, तुम कहाँ रहते हो? उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, न ही पहले मेरा कोई ठिकाना था और न ही अब है!
जब परमपूज्य सद्गुरू सै० ह० रियाज़ अहमद गौहर शाही से भेंट के मध्य और अन्य बातचीत का अनुरोध किया गया, तो आपने कहा कि मरियम के पुत्र ईसा और मेरे मध्य जो बातचीत हुई है वह फिलहाल एक रहस्य है, परंतु निकट भविष्य में किसी उचित समय पर मैं उस रहस्य को खोलूंगा। सत्पुरूष गौहर शाही ने आगे फरमाया कि मैं कुछ दिनों बाद टूसान एरीज़ोना (अमरीकी राज्य) जाने का संयोग हुआ। यहाँ किसी ने मुझे एक तस्वीर दिखाई और कहा कि यह मरियम का पुत्र ईसा हैं। मैंने तुरंत ही तस्वीर वाले नवयुवक को पहचान लिया। क्योंकि यह तस्वीर उसी नवयुवक की थी जो मेरे कमरे में ताऊस में आया था। मैंने तस्वीर के मालिक से उस तस्वीर की वृतांत पूछी। उसने मुझे बताया कि कुछ पवित्र स्थानों के दर्शन के लिये गये थे जहाँ उन्होंने तस्वीरें उतारीं। जब कैमरे की फिल्म विकसित की गई तो आश्चर्यजनक रूप से इस नवयुवक की तस्वीर आ गई हालाँकि किसी ने भी इस नवयुवक को वहाँ नहीं देखा और न ही इसकी तस्वीर खींची। बहरहाल मैंने उस नवयुवक अर्थात मरियम के पुत्र ईसा की तस्वीर ले ली और चंद्रमाँ में प्रकट होने वाली कई तस्वीरों से उसको मिलाकर देखा। चंद्रमाँ में प्रकट होने वाली तस्वीरों में से एक तस्वीर उससे अनुरूपता रखती थी। मुझे यकीन हो गया और इस प्रकार मैंने पुष्टि कर दी कि यह मरियम के पुत्र ईसा की वास्तविक तस्वीर है।
निकट समय ही में अमरीका में एक पत्रिका ने बाइबल के विद्वानों के उदाहरणों (हवालों) से मरियम के पुत्र ईसा (ईशु मसीह) की दोबारा वापसी और निकट प्रलय में होने वाली घटनाओं से संबंधित लेख प्रकाशित किया। उस लेख में अनेकों बातों का वर्णन था। विशेष रूप से बाइबल से संबंधित रहस्य और भविष्यवाणियाँ थीं जिसको वेटीकन (रोम इटली) ने जारी किया था। बाइबल के विद्वानों की यह भविष्य वाणियाँ सत्पुरूष ह० रियाज़ अहमद गौहर शाही की मरियम के पुत्र ईसा की पुन: आगमन की घोषणा से मिलती जुलती हैं।
पुस्तक में पृष्ठ
66