उमरकोट के शिव मंदिर के पवित्र पत्थर पर गौहर शाही की तस्वीर

अगणित लोग श्रद्धा से इस प्रतिबिंब को देखने आ रहे हैं।-दैनिक “महरान” हैद्राबाद
हैद्राबाद (मुख्य पत्रकार), हैदराबाद के प्रसिद्ध सिंधी दैनिक 'महरान' ने 6 जून 1998 के अपने प्रकाशन में एक ख़बर प्रकाशित की जिसने रहस्योद्घाटन किया कि उमरकोट के निकट “शिव मंदिर” के पत्थर में सत्पुरूष ह० गौहर शाही की तस्वीर नज़र आ रही है। तस्वीर देखने के लिये आने वालों का ताँता लगा हुआ है। हिंदू श्रद्धा के लोग बहुत श्रद्धा और प्रेम से इस तस्वीर के दर्शन को जा रहे हैं। इस हवाले से यहाँ एक पंफ्लेट भी वितरित किया गया है। जिसके बाद “शिव मंदिर” लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। विशेषत: हिंदू बिरादरी में ह० रियाज़ अहमद गौहर शाही की तस्वीर नज़र आने पर अति प्रसन्नता प्रकट की जा रही है।
पुस्तक में पृष्ठ
63