चंद्रमाँँ और महा शिवलिंगम (हज्र-ए-अस्वद) में सत्पुरूष सैयदना रियाज़ अहमद गौहर शाही की तस्वीर का रहस्योदघाटन



अपील
मैं पाकिस्तान सरकार और उसके कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि चाँद और हज्र-ए-अस्वद पर तस्वीरों एवं प्रतिबिंबों से संबंधित पूरी तहकीकात करायें यदि यह सत्य सिद्ध हों तो मेरा पक्ष लेकर साथ दें ताकि पूरी दुनिया में ईश्वरप्रेम (अल्लाह की मुहब्बत) का प्रचार और समस्त धर्मों के दिलों को एक करने में सरलता हो और लोग भी एक दिशा का चयन कर सकें।
यदि ऊपर वर्णित घटनाएँ असत्य सिद्ध हों तो सरकार किसी भी दंड या प्रतिबंध की अधिकृत है।
स्वलेखनी स्वयं
रियाज़ अहमद गौहर शाही
पुस्तक में पृष्ठ
62