कालकी अवतार (इमाम मेहदी) समस्त धर्मों का नवीनीकरण करेंगे
जिस प्रकार मुहम्मद स० के समाप्तावतारत्व (खत्म ए नबुवत) के बाद मुस्लिम में शुद्धिकारक (मुजद्दिद) आते रहे और वातावरणानुसार धर्म में कुछ नवीनीकरण करते रहे उसी प्रकार कालकी अवतार (इमाम मेहदी) के आने के बाद उन (शुद्धिकारकों) की नवीनीकरण समाप्त हो जायेगी और समस्त धर्मानुसार कालकी अवतार की अपनी नवीनीकरण होगी। कुछ पुस्तकों में है वह एक नया धर्म बनायेंगे।
पुस्तक में पृष्ठ
28