नेबुला
यह तस्वीर वर्तमान समय ही में नेबुला Nebula नामक सूरजनुमा सितारे पर प्रकट हुई है, और नासा NASA ने ही प्रकाशित की है।
विवरणों के लिये निम्नलिखित वेबसाइट पर जायें: http://www.spacedaily.com/news/hubble-00b1.html



गौहर शाही

गौहर शाही
नासा द्वारा ली गई एस्किमो नेबुला की छवि को एंटी-क्लॉकवाइज घुमाया गया है, जिससे एक चेहरा प्रकट होता है जिस पर कुछ लिखा हुआ है। इसे संकेतित किया गया है और सत्पुरुष गौहर शाही की छवि से तुलना की गई है।
कुछ लोग कहते हैं यह कल्पना है। कल्पना, कल्पनाधारी तक सीमित होता है। कैमरों में नहीं आता। कुछ कहते हैं टेलीपैथी या मिस्मेरिज़्म है। इबादतगाहें और धरती एवं आकाश टेलीपैथी या जादू की लपेट में नहीं आ सकते। यदि ऐसा ही है तो फिर सत्य किधर है? कुछ लोगों का कहना है कि अमरीका ने पैसे लेकर कम्प्यूटर द्वारा यह तस्वीरें लगा दी हैं, क्या गौहर शाही अमरीका से अधिक धनवान है? यदि ऐसा संभव होता तो वह अपने किसी पोप Pope की तस्वीर लगाता ताकि उसके धर्म और राष्ट्र का उत्थान और लाभ हो।
पुस्तक में पृष्ठ
57